Train Route Changed News: अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एवं ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Train Route Changed News: वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एवं ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 11 अगस्तः Train Route Changed News: उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्राफिक एवं पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल एवं ओखा गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार है:

  1. 25 अगस्त से 22 सितंबर तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (कुल 5 ट्रिप) अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
  2. 21 अगस्त से 18 सितंबर तक दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (कुल 5 ट्रिप) अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-गुना की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना के रास्ते चलेगी।
  3. 20 अगस्त से 17 सितंबर तक ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (कुल 5 ट्रिप) अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपनेे यह पढ़ा… Allegations Of Embezzlement: विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 2.40 करोड़ रुपये गबन का आरोप…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें