Train route change news: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी, जानें पूरा विवरण…

Train route change news: लखनऊ मंडल में डबल ट्रैक कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

राजकोट, 26 जुलाईः Train route change news: लखनऊ मंडल में डबल ट्रैक कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

क्या आपने यह पढ़ा….. Best smartphones under Rs 10000: 10 हजार रुपये का है बजट, ये 5 स्मार्टफोन्स डील्स आपके लिए हैं बेस्ट

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 01 अगस्त को और ट्रेन नं 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 29 जुलाई को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-परतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें अकबरपुर और अयोध्या कैंट शामिल हैं।
  • ट्रेन नं 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 27 जुलाई व 03 अगस्त को और ट्रेन नं 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 30 जुलाई को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-परतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें अयोध्या कैंट शामिल हैं।

रेल यात्री फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02