Train Extra Stoppage news: पश्चिम रेलवे द्वारा इन दो ट्रेनों को प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव, जानिए…

Train Extra Stoppage news: पश्चिम रेलवे द्वारा दो ट्रेनों को तुलसीपुर, चरखी दादरी स्टेशनों पर प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव

मुंबई, 03 अगस्तः Train Extra Stoppage news: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22922/22921 का तुलसीपुर तथा ट्रेन संख्या 19415/19416 का चरखी दादरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.ट्रेन संख्या 22922/22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को 8 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से तथा 6 अगस्त से गोरखपुर से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेनों का तुलसीपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्या 22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशन पर 05.38 बजे पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22921 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशन पर 12.49 बजे पहुंचेगी और 12.51 बजे प्रस्थान करेगी।

2. ट्रेन संख्या 19415/19416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को 6 अगस्त से अहमदाबाद से तथा 8 अगस्त से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेनों का चरखी दादरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 12.24 बजे चरखी दादरी स्टेशन पहुंचेगी और 12.26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चरखी दादरी स्टेशन पर 04.50 बजे पहुंचेगी और 04.52 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gautam Adani New Deal: सीमेंट सेक्टर में गौतम अडानी की बड़ी खरीदारी, इतने करोड़ में हुई डील

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें