Train cancelled news: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 26 मार्च को यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train cancelled news: सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के वरनामा-इटोला स्टेशनों पर 26 मार्च (रविवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी

अहमदाबाद, 25 मार्चः Train cancelled news: पश्चिम रेलवे की सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के वरनामा-इटोला स्टेशनों पर 26 मार्च (रविवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

निरस्त ट्रेनें:

• ट्रेन नं 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• ट्रेन नं 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

•​ट्रेन नं 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01 घंटा 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
•​ट्रेन नं 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
•​ट्रेन नं 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस 10 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train affected news: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण 27 मार्च को यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए…

Hindi banner 02