Somnath-jabalpur express train: सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Somnath-jabalpur express train: जबलपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के तलते सोमनाथ-जबलपुर और जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 20 सितंबरः Somnath-jabalpur express train: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-बिना सेक्शन में नरयावली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते राजकोट मंडल से होकर चलने वाली सोमनाथ-जबलपुर और जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 24 सितंबर की ट्रेन संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर के रास्ते चलेगी।
  2. 26 सितंबर की ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains extra stoppage news: अवध एवं शांति एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ

Hindi banner 02