Solapur-Hasan express AC coach: मध्य रेल द्वारा सोलापुर-हसन एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी वतानुकूलित कोच लगाए जाएंगे

Solapur-Hasan express AC coach: मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 11311/11312 सोलापुर-हसन-सोलापुर एक्सप्रेस में 1 प्रथम श्रेणी वतानुकूलित कोच स्थायी आधार पर लगाने का निर्णय लिया

मुंबई, 24 जनवरीः Solapur-Hasan express AC coach: मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 11311/11312 सोलापुर-हसन-सोलापुर एक्सप्रेस में 1 प्रथम श्रेणी वतानुकूलित कोच स्थायी आधार पर लगाने का निर्णय लिया है-

11311 सोलापुर-हसन एक्सप्रेस में दिनांक 26.01.2022 से एक प्रथम श्रेणी वतानुकूलित कोच जोड़ा जाएगा। 11312 हसन-सोलापुर एक्सप्रेस में दिनांक 27.01.2022 से एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच जोड़ा जाएगा।

संशोधित संरचना: 1 प्रथम श्रेणी वतानुकूलित, 3 वतानुकूलित -2 टियर, 3 वतानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी , 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग 

क्या आपने यह पढ़ा….. Pune-Jabalpur train: पुणे और जबलपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल का विस्तार

आरक्षण: ट्रेन संख्या 11311 के अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वतानुकूलित कोच के लिए बुकिंग दिनांक 25.01.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

यात्री कृपया उक्त संरचना परिवर्तन पर ध्यान दें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID19 से सम्बंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है।

Hindi banner 02