RJT Employee contribution

RJT Employee Contribution: राजकोट रेल मंडल का स्वच्छता अभियान : 115 जगहों पर 2645 कर्मचारियों की भागीदारी

RJT Employee contribution: “स्वच्छता ही सेवा – 2025” के अंतर्गत राजकोट मंडल में संयुक्त श्रमदान : 115 स्थलों पर 2645 कर्मचारियों की सहभागिता

google news hindi

राजकोट, 25 सितम्बर: RJT Employee contribution: ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियान के तहत पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल द्वारा 25 सितम्बर 2025 को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” शीर्षक से संयुक्त श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न स्थलों पर श्रमदान किया। इस अवसर पर मंडल के 115 स्थलों पर लगभग 2645 कर्मचारियों ने भाग लेकर स्वच्छता को सामूहिक प्रयास का स्वरूप दिया।

कार्यक्रम में यांत्रिक विभाग की सहभागिता विशेष रही। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मेघराज तातेड़ एवं सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर द्वीप सबापरा के मार्गदर्शन में कैरेज एंड वैगन डिपो राजकोट के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।

सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से श्रमदान कर कार्यस्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखेंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने इस पहल को स्वच्छता को जन-आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की।

यह भी पढ़ें:- NCC Cadets of VCW: एकता और अनुशासन की राह पर कदम बढ़ाती वी सी डब्लू की एन सी सी कैडेट्स

यह आयोजन केवल कार्यस्थलों की सफाई तक सीमित न रहकर समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वच्छता, हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुँचाने का माध्यम भी बना।

राजकोट मंडल का यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाया जा सके।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें