Rajkot

Rajkot division swachchhata abhiyan: राजकोट मंडल के डीआरएम ने रेलकर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Rajkot division swachchhata abhiyan: राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी

राजकोट, 16 सितंबरः Rajkot division swachchhata abhiyan: राजकोट रेल मंडल पर ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेल’ मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। पखवाड़े का पहला दिन ‘स्वच्छ जागरुकता दिवस’ के रूप में मनाया गया।

Railway 9

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। डीआरएम जैन द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया गया। राजकोट मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी स्टेशन मैनेजर द्वारा सभी रेल कर्मचारियों व कांट्रैक्ट क्लीनिंग स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी एवं उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

राजकोट मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस पखवाड़े के दौरान रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में सार्वजनिक उपयोगिताओं की स्वच्छता पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से समाप्त करने तथा कार्यालयों में प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजकुमार एस, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा रेलकर्मी उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM modi birthday: इस बार काफी खास होने वाला है प्रधानमंत्री का जन्मदिन, यहां जानिए वजह…

Hindi banner 02