Railway 2 2

Railway hand held terminal equipment: ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की जांच एवं खाली सीटों के आवंटन हेतु जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में यह सुविधा हुई शुरू, जानें…

Railway hand held terminal equipment: ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की जांच एवं खाली सीटों के आवंटन हेतु जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में हैंड हेल्ड टर्मिनल उपकरण का उपयोग प्रारम्भ

राजकोट, 18 जुलाईः Railway hand held terminal equipment: डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए राजकोट रेल मंडल द्वारा चलती ट्रेनों में आरक्षित टिकट की जांच तथा खाली उपलब्ध सीट दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए अपने चल टिकट निरीक्षकों (टीटीई) द्वारा हैंड हेल्ड टर्मिनल उपकरण (एचएचटी) उपकरण के उपयोग का प्रारम्भ किया जा चुका है। इससे चलती ट्रेन मेंयात्रियों को खाली हुई आरक्षित सीटों का लाभ मिलेगा और आरएसी-वेटिंग सूची के यात्रियों का टिकट कंफर्म हो सकेगा।

अधिक जानकारी देते हुए राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बतया कि राजकोट मंडल में इस अत्याधुनिक हैंड हेल्ड टर्मिनल उपकरण के उपयोग की शुरुआत सर्वप्रथम ट्रेन संख्या 22924/23 जामनगर-बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्स्प्रेस में 17 जुलाई से की जा चुकी है। अब इन ट्रेनों में टीटीई द्वारा आरक्षित टिकटों की जांच तथा खाली उपलब्ध सीट को दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए आरक्षण चार्ट के स्थान पर डिजिटल आधुनिक तकनीकी की नई ई-डिवाइस रूपी हैंड हेल्ड टर्मिनल से की जा रही है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Voting for the presidential election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट

ऐंसे काम करती है यह मशीन

एचएचटी मशीन आई पैड साइज की डिजिटल डिवाइस है। इसमें यात्रियों का रिजर्वेशन चार्ट उपलब्ध रहेगा। मशीन, जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ी रहती है। इसलिए जहां भी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट हो जाता है। इसके जरिए टीटीई सीट कंफर्मेशन, कैंसिलेशन, पेनाल्टी, अतिरिक्त किराया आदि का काम भी कर सकेंगे।

पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल को अभी तक कुल 72 हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए गए हैं। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ को इस उपकरण का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजकोट मंडल द्वारा अन्य ट्रेनों में भी इस उपकरण का उपयोग जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Hindi banner 02