Porbandar-muzaffarpur motihari express train: पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए पूरी डिटेल…

Porbandar-muzaffarpur motihari express train: 22 और 23 दिसंबर की पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 20 दिसंबरः Porbandar-muzaffarpur motihari express train: उत्तर मध्य रेलवे के सगौली जं. और मझौलिया स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के चलते राजकोट डिविजन से होकर जाने वाली पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस दो दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को अपने वर्तमान रूट नरकटियागंज–बापूधाम मोतिहारी–मुजफ्फरपुर की बजाय वाया नरकटियागंज–सिकटा–सीतामढ़ी–मुजफ्फरपुर होकर चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर मोतिहारी एक्सप्रेस 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को अपने वर्तमान रूट मुजफ्फरपुर–बापूधाम मोतिहारी–नरकटियागंज की बजाय वाया मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी–सिकटा–नरकटियागंज होकर चलेगी।

उपरोक्त ट्रेनें जिन स्टेशनों पर नहीं जाएंगी उनमें बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, चकिया और मेहसी शामिल हैं। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री गण कृप्या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train extra coach added: राजकोट मंडल से होकर जाने वाली इन 6 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

Hindi banner 02