one station one product

One station One product: राजकोट मंडल में ‘वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट’ योजना के स्टॉल प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

One station One product: राजकोट मंडल के 7 स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट’ योजना के अंतर्गत शुरू किए गए स्टॉल प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

google news hindi

राजकोट, 15 जुलाई: One station One product: स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना’ के अंतर्गत राजकोट मंडल के 7 स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल स्थायी तौर पर खोले गए हैं।

वर्तमान में राजकोट मंडल में राजकोट, भक्तिनगर, सुरेन्द्रनगर, जामनगर, द्वारका, वांकानेर और खंभालिया स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल कार्यरत हैं। इस योजना के अंतर्गत उपरोक्त स्टेशनों पर स्टॉल प्राप्त करने हेतु उत्पादक, डेवलपमेन्ट कमिश्नर/स्टेट/सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट द्वारा जारी पहचान-पत्र धारक, भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था अथवा MSME प्रमाण-पत्र धारक, भारत सरकार में रजिस्टर्ड/नामांकित जनजातीय कारीगर/बुनकर, इत्यादि आवेदन कर सकते हैं।

गौर तलब है कि यह स्टॉल अधिकतम तीन महीनों के लिए 6000/- रु की मामूली टोकन राशि लेकर आवंटित किए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अपना आवेदन संबन्धित रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर को दे सकते हैं।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने स्थानीय लोगों/संस्थाओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें