Nadiad station Train stoppage time change: नडियाद स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज़ की अवधि बढ़ाई गई

Nadiad station Train stoppage time change: नडियाद स्टेशन पर लोक शक्ति, सौराष्ट्र मेल व जन शताब्दी ट्रेनों के स्टापेज़ की अवधि बढ़ाई गई

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 17 सितंबर:
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 9 मार्च 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक नडियाद स्टेशन पर लोक शक्ति एक्सप्रेस, सौराष्ट्र मेल व जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज प्रदान किए गए थे जिन्हें एक अक्टूबर 2022 से अगली सूचना तक आगे बढ़ाया गया है

तदनुसार 1 अक्टूबर 2022 से अगली सूचना तक ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद लोक शक्ति सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस, 22945 मुंबई सेंट्रल -ओखा सौराष्ट्र मेल व 20947/20950 अहमदाबाद – एकता नगर- अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस नडियाद स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें:PM modi release 8 cheetahs in kuno national park: नामीबिया से आए 8 चीतों को प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, कहा- आज…

Hindi banner 02