Mehmedabad Kheda Road-Kaneez Station block: मेहमदाबाद खेड़ा रोड व कनीज स्टेशन के बीच इंजीनियरिंग ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Mehmedabad Kheda Road-Kaneez Station block: 7 व 8 मई को मेहमदाबाद खेड़ा रोड व कनीज स्टेशन के बीच इंजीनियरिंग ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित रहेगी

वडोदरा, 06 मईः Mehmedabad Kheda Road-Kaneez Station block:पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई-अहमदाबाद रेल खंड पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनें चलाने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में वडोदरा मंडल पर अहमदाबाद खेड़ा रोड व कनीज स्टेशनों के बीच (किलोमीटर 472/27 से 473/7) पर ब्रिज संख्या 699 पर ब्रिज मजबूतीकरण कार्य के लिए इंजी नियरिंग विभाग द्वारा 7 और 8 मई 2023 को ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण निम्नानुसार ट्रेनें प्रभावित रहेगीः

7 मई की 22960 जामनगर वडोदरा इंटरसिटी को अहमदाबाद में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा यह ट्रेन अहमदाबाद व वडोदरा के बीच निरस्त रहेगी।

रेगुलेटेड ट्रेने (7 मई)

  • 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • 19036 अहमदाबाद-वडोदरा 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • 16209 अजमेर-मैसूर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

रेगुलेटेड ट्रेने (8 मई)

  • 22953 मुंबई-अहमदाबाद मेहमदाबाद खेड़ा रोड-कनीज के बीच 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • 22959 वडोदरा-जामनगर, 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • 09526 नाहर लगून-ओखा स्पेशल 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया अपनी यात्रा के दौरान उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Trains affected news: मकरपुरा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें