Indian railway scout guide fellowship sabha

Indian railway scout guide fellowship sabha: तीसरी इंडियन रेलवे स्काउट गाइड फैलोशिप सभा का द्वारका में आयोजन

Indian railway scout guide fellowship sabha: कार्यक्रम का उदघाटन पश्चिम रेलवे स्काउट गाईड फ़ेलोशिप के उपाध्यक्ष व राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राजकुमार एस द्वारा किया गया

राजकोट, 11 दिसंबरः Indian railway scout guide fellowship sabha: पश्चिम रेलवे स्काउट गाईड फ़ेलोशिप द्वारा 3rd इंडियन रेलवे स्काउट गाइड फेलोशिप सभा- 2022 का आयोजन हाल ही में द्वारका में 10 और 11 दिसंबर को किया गया। इस आयोजन की थींम थी “अन्वेषण करें और सीखें“ जिसमें विभिन्न ज़ोनल रेलवे एवं सिविल राज्यों से फ़ेलोशिप के सदस्यों ने भाग लिया।

Indian railway scout guide fellowship sabha 1

कार्यक्रम का उदघाटन पश्चिम रेलवे स्काउट गाईड फ़ेलोशिप के उपाध्यक्ष व राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राजकुमार एस द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान, राष्ट्रीय एकता, अन्वेषण, रिपोर्ट प्रस्तुति, आदि आयोजित किए गए। 10 दिसम्बर को ‘‘World ATAS Day’ सभी सदस्यों द्वारा मनाया गया।

ATAS यानि एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स ऑफ स्काउट। इस आयोजन के दौरान दो नए गिल्ड भी बनाये गए जिसके नाम क्रमशः मैत्री गिल्ड व गोकुलम गिल्ड रखे गए। 11 दिसम्बर की सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में राष्ट्रीय मुख्यालय से सीमा राठी, सेक्रेटरी जनरल ISGF विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थी। इनके साथ मिस पद्मिनी पिल्लई, राष्ट्रीय सचिव कोषाध्यक्ष ISGF व उप महाप्रबंधक (वित्त), देवेंद्र साखरे- सचिव इंडियन रेलवे SGF, ऐजाज़ मिर्ज़ा, संयोजक इंडियन रेलवे SGF एवं के बी कटोच, राज्य सचिव-पश्चिम रेलवे SGF भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिजीत शाह, जिला सचिव- राजकोट SGF, राजेश वी मेहता एवं नंदुबा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभिन्न जगहों से आये सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा 11 दिसंबर को इस आयोजन का सफलता पूर्वक समापन हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi flags off 6th vande bharat express: प्रधानमंत्री ने नागपुर-बिलासपुर के बीच छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Hindi banner 02