Ganpati festival train: गणपति त्योहार के लिए मध्य रेल 32 मेमू ट्रेनें चलाएगा, जानें विस्तार से…

Ganpati festival train: गणपति त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए मध्य रेल रोहा और चिपलून के बीच 32 मेमू ट्रेनें चलाएगा

मुंबई, 12 जुलाईः Ganpati festival train: गणपति त्योहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेल, रोहा और चिपलून के बीच 32 मेमू ट्रेनें चलाएगा। इन 32 अतिरिक्त ट्रेनों के साथ, 2022 में गणपति स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 198 होगी। मेमू गणपति ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है…

  • 01157 मेमू 19 अगस्त से 21 अगस्त तक एवं दिनांक 27 अगस्त से 05 सितंबर और 10 सितंबर से 12 सितंबर (16 सेवाएं) तक प्रतिदिन 11.05 बजे रोहा से प्रस्थान कर उसी दिन 13.20 बजे चिपलून पहुंचेगी।
  • 01158 मेमू 19 अगस्त से 21 अगस्त तक औऱ 27 अगस्त से 05 सितंबर और 10 सितंबर से 12 सितंबर (16 सेवाएं) प्रतिदिन चिपलून से 13.45 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन 16.10 बजे रोहा पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Special train news: मध्य रेल इन रूटों के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा विवरण…

हॉल्ट: मानगांव, वीर, करंजड़ी, विन्हेरे और खेड़

संरचना: 8-कार मेमू

सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लागू मेमू ट्रेन के लिए यूटीएस प्रणाली के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं।

इस मेमू ट्रेन के हाल्ट एवं समय पर विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

Hindi banner 02