Extra coaches added to trains: महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

Extra coaches added to trains: महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने का निर्णय

मुंबई, 25 फरवरीः Extra coaches added to trains: पश्चिम रेलवे द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार ट्रेन नं 09521/09522 राजकोट-सोमनाथ-राजकोट, ट्रेन नं 09514/09513 राजकोट-वेरावल-राजकोट तथा ट्रेन नं 19207/19208 पोरबंदर-सोमनाथ-पोरबंदर ट्रेनों में 26 फरवरी से लेकर 3 मार्च, 2022 तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Gujarat MD drugs seized: गुजरात में एमडी ड्रग्स के साथ दो लोग गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

गौरतलब है कि रेल प्रशासन द्वारा हाल ही में ट्रेन नं 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी स्थायी तौर पर दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जा चुके हैं जो कि यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं।

Hindi banner 02