energy day wr

Energy conservation week: पश्चिम रेलवे पर मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

Energy conservation week: पश्चिम रेलवे ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2023 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा

मुंबई, 16 दिसंबर: Energy conservation week: ऊर्जा संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से और पश्चिम रेलवे द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदमों द्वारा 07 से 14 दिसंबर, 2023 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। 14 दिसंबर को देशभर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान पश्चिम रेलवे के मुख्यालय सहित पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडलों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ जैसे सेमिनार और पैम्फलेट का वितरण, पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों के सीयूजी नंबरों पर जागरूकता एसएमएस एवं कॉलर ट्यून भेजे गए तथा स्टेशनों आदि पर जनउद्घोषणाएँ की गईं। इस संबंध में, चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे मुख्यालय में एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक-मुंबई सेंट्रल और मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जबकि अन्य मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एनईसीए) 2023 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। पश्चिम रेलवे ने परिवहन श्रेणी में तथा उद्योग श्रेणी में कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, भावनगर के लिए सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्राप्त किया। ये पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू तथा विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह द्वारा 14 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित एक भव्यर समारोह में दिए गए, जिसे पश्चिम रेलवे की ओर से प्रमुख मुख्य, बिजली इंजीनियर रंजन श्रीवास्तव और भावनगर कारखाना की ओर से उप मुख्यश यांत्रिक इंजीनियर/भावनगर कारखाना गौरव सारस्वत द्वारा प्राप्त किए गए।

वर्ष 2023-24 में पश्चिम रेलवे ने भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण हेतु कई ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल उपाय लागू किए। पश्चिम रेलवे ने 12 मेगावाट पावर क्षमता के रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए। इन संयंत्रों ने 8.17 एमयू ऊर्जा सृजित की है, जिसके परिणामस्वरूप नवंबर, 2023 तक लगभग 4.12 करोड़ रुपये बचत हुई है। इसके अतिरिक्त, इन सौर संयंत्रों ने प्रति वर्ष 17,520 मीट्रिक टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड कम किया है। पश्चिम रेलवे ने ‘शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन’ की दिशा में लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए नवंबर, 2023 तक 152 रूट किमी का विद्युतीकरण किया है। पश्चिम रेलवे के स्वामित्व वाले सभी 153 एलएचबी रेक हेड ऑन जेनरेशन (HOG) पर चल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 227 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। पश्चिम रेलवे ने ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी स्टेशनों पर 64 प्राकृतिक वाटर कूलर, एलईडी लाइटें लगाए हैं तथा 5-स्टार रेटेड उपकरण और एसी चैंबरों में ऑक्यूपेंसी सेंसर लगाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने 30 किलोवाट और उससे अधिक कनेक्टेड लोड वाले भवनों के लिए बीईई शून्य/शून्य+ लेबलिंग प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इन उपायों के साथ, पश्चिम रेलवे आने वाले वर्षों में ऊर्जा दक्षता और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है।

Maldiv-India News: मालदीव सरकार ने भारत को दिया बड़ा झटका, खत्म हुआ यह करार

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें