Employees of Vadodara Division honored: वड़ोदरा डिवीज़न के अठारह रेल कर्मियों को मिला सम्मान
Employees of Vadodara Division honored: सुरक्षित रेल परिचालन में योगदान के लिए वड़ोदरा डिवीज़न के अठारह रेल कर्मियों को मिला सम्मान
वडोदरा, 25 अगस्त: Employees of Vadodara Division honored: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने मंडल के अठारह रेल कर्मियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। इन रेल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
वडोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी राजकुमार अम्बिगर ने बताया कि लोको पायलटरमेशभाई डी. राठोड, श्याम मनोहर ए., सहायक लोको पायलट जीतेन्द्र मीना, स्टेशन अधीक्षक आर. के. छाबड़ा, स्टेशन मास्टर भगवान सहाय मीना, वाय.सी. शर्मा, आर. के. लाल, सीनियर ट्रेन मेनेजर दीपक खरे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (के&वै) बलराम प्रसाद गुप्ता, सीनियर तकनीशियन (के&वै) महेन्द्र आई. बोरसे, तकनीशियन विकासभाई पी. नाई, विजय कुमार परमार, मितेश मकवाना, ट्रेक मेन्टेनर अजय कुमार चौधरी, रवी प्रकाश पासवान पंकज कुमार कनुभाई, गेट कीपर रामजी सिंह, पॉइंट्समेन सुधाकर यादव, को योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान एवं मेडल कर सम्मानित किया।
डीआरएम सिंह ने बताया कि सभी सम्मानित रेल कर्मचारियों ने रेल संरक्षा में त्रुटि पाई जाने पर तुरन्त उचित कार्यवाही करके संभावित अप्रत्याशित घटना और क्षति से बचाया है।उन्होंने इन सजग सरंक्षा रेल प्रहरियों की हौसला अफजाई की। सिंह ने कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है। हमें इन रेल कर्मियों पर गर्व है।
यह भी पढ़ें:-Surat-Udhna 3rd Line: सूरत और उधना के बीच 2.65 किलोमीटर तक फैली पूर्व दिशा में तीसरी लाइन बनाने का काम शुरू
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें