Diwali special train: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर…! इन रूटों के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Diwali special train: वडोदरा व हरिद्वार के मध्य दीपावली स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ कुल चार ट्रिप चलेगी

वड़ोदरा, 15 अक्टूबरः Diwali special train: पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली त्यौहारों पर यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वडोदरा व हरिद्वार के मध्य कुल चार ट्रिप सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलेगी। वडोदरा डिवीजन के पीआरओ प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार हैः

09129/09130 वडोदरा- हरिद्वार- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा- हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर तथा 5 व 12 नवंबर को (कुल 4 ट्रिप) प्रति शनिवार सांय 19:00 बजे वडोदरा से चलकर अगले दिन दोपहर को 14 :30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09130 हरिद्वार- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर तक 06 व 13 नवंबर 2022 को (प्रति रविवार) सांय 17:20 बजे हरिद्वार से चलकर अगले दिन प्रात 11:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गोधरा, दाहोद,रतलाम, कोटा,सवाई माधोपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी मुजफ्फरनगर, टापरी, व रूडकी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09129 की बुकिंग 18 अक्टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. CR festival trains: मध्य रेल इन तीन रूटों के बीच चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Hindi banner 02