Diva slow corridor infrastructure block: 5 वीं और 6 वीं लाइन के कार्य हेतु ठाणे-दिवा स्लो कॉरिडोर पर 18 घंटे का इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक

Diva slow corridor infrastructure block: ब्लॉक अवधि के दौरान कलवा और मुंब्रा स्टेशनों पर उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी

मुंबई, 17 दिसंबरः Diva slow corridor infrastructure block: मध्य रेल दिनांक 19.12.2021 को ठाणे-दिवा 5वीं और 6वीं लाइनों और दिवा (उत्तर) में ट्रेनों के डायवर्जन के लिए क्रॉसओवर को शुरू करने के लिए ठाणे और दिवा के बीच एक स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक परिचालित करेगा। ब्लॉक का परिचालन दिनांक 19.12.2021 (रविवार) के 08.00 बजे से दिनांक 20.12.2021 (सोमवार) के 02.00 बजे तक अप औऱ डाउन स्लो लाइन पर किया जाएगा।इसके कारण ट्रेन के चलने का पैटर्न इस प्रकार होगा:

उपनगरीय सेवाएं:

07.47 बजे से 23.52 बजे तक कल्याण से छूटने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए अप स्लो/सेमी-फास्ट सेवाओं को दिवा और मुलुंड के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा जो मुंब्रा तथा कलवा में नहीं रुकेगी तथा मुलुंड स्टेशन पर अप स्लो लाइन पर इसे पुनः रिडायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित समय से 10 मिनट की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 07.42 बजे से 01.15 बजे (दिनांक 20.12.2021 को) छूटने वाली डाउन स्लो/सेमी-फास्ट सेवाओं को मुलुंड और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा,जो कलवा और मुंब्रा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी तथा दिवा स्टेशन पर डाउन स्लो लाइन पर पुनः इसे रिडायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित समय से यह 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ब्लॉक अवधि के दौरान कलवा और मुंब्रा स्टेशनों पर उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

कोपर और ठाकुर्ली स्टेशनों के यात्रियों को क्रमशः डोंबिवली और कल्याण से ट्रेनों में यात्रा करने की की सलाह दी जाती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ठाणे और कल्याण-डोंबिवली परिवहन उपक्रमों के समन्वय से बसें चलाने की व्यवस्था की है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Harbor line mega block: विविध रखरखाव कार्य करने के लिए हार्बर लाइन पर 19 को मेगा ब्लॉक

दिनांक 18.12.2021 (शनिवार) से आरम्भ होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रद्दीकरण 

12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
17611 नांदेड़-मुंबई एक्सप्रेस
11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस

 दिनांक 19.12.2021 (रविवार) से यात्रा आरम्भ होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्रा का रद्दीकरण

11007/11008 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस
12109/12110 मुंबई-मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस
12071/12072 मुंबई-जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस
11401 मुंबई-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
12123/12124 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन
12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस
11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस
17612 मुंबई-नांदेड़ एक्सप्रेस
11029 मुंबई-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस

दिनांक 20.12.2021 (सोमवार) से यात्रा आरम्भ होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्रा का रद्दीकरण 

11402 आदिलाबाद-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस

11140 गडग-मुंबई एक्सप्रेस

एक्सप्रेस ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन

17317 हुब्बल्लि-दादर एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 18.12.2021 को पुणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 17318 दादर-हुब्बल्लि एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 19.12.2021 पुणे से ओरिजिनेट (यात्रा आरम्भ) होगी।

Whatsapp Join Banner Eng