rack damage VDR

Dabhoi-Ekta Nagar rail traffic affected due to heavy rains: डभोई- चाणोद के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से इस रेलखंड की ट्रेनें प्रभावित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 11 जुलाई:
Dabhoi-Ekta Nagar rail traffic affected due to heavy rains: पिछले दो दिनों से जारी भारी बरसात के कारण पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के डभोई- एकता नगर रेलखंड पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

Dabhoi-Ekta Nagar rail traffic affected due to heavy rains: बोडोली- छोटा उदेपुर- चाणोद क्षेत्र में भारी बरसात से डभोई – एकता नगर रेलखंड पर चांनोद के समीप रेलवे क्रासिंग न 4 के पास रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने एवं उसके नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है जो इस प्रकार है।

1- ट्रेन नंबर 09108,व 09110, एकता नगर – प्रताप नगर मेमू पैसेंजर 11 जुलाई 2022 को निरस्त रहेगी।

2- ट्रेन नंबर 09109 व 09113 प्रताप नगर – एकता नगर मेमू पैसेंजर 11 जुलाई 2022 को निरस्त रहेगी।

3- दिनांक 11 जुलाई की ट्रेन नंबर 20950 एकता नगर -अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस को डभोई स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन आज एकता नगर -डभोई के बीच निरस्त रहेगी।

4 – दिनांक 11 जुलाई की ट्रेन नंबर 20947 अहमदाबाद- एकता नगर जनशताब्दी एक्सप्रेस को डभोई स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया तथा यह ट्रेन आज डभोई -एकता नगर के बीच निरस्त रहेगी। वडोदरा डिविजन द्वारा जनशताब्दी ट्रेन के 50 यात्रियों को बस द्वारा एकता नगर पहुंचाया गया तथा उनके लिए पेयजल का भी उचित प्रबंध किया गया। पश्चिम रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर ट्रैक रिस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है

यह भी पढ़ें:-Electricity expensive in delhi: दिल्लीवासी अब चुकाएंगे महंगे कोयले की कीमत, जानें ऐसा क्या हुआ…

Hindi banner 02