CR will run 4 special trains: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेल चलाएगी 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा विवरण

CR will run 4 special trains: मध्य रेल द्वारा मुंबई और बनारस के बीच टीचर्स स्पेशल ट्रेन

मुंबई, 28 अप्रैलः CR will run 4 special trains: मध्य रेल ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिनमें से दो टीचर्स के लिए पूर्णतः आरक्षित होंगी जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बनारस के बीच चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार हैंः

CR will run 4 special trains: 01053 टीचर्स स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 2 मई को 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे बनारस पहुंचेगी। 01054 स्पेशल गाड़ी दिनांक 3 मई को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 5 मई को 01.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

01055 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 6 मई को 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे बनारस पहुंचेगी। 01056 टीचर्स स्पेशल दिनांक 7 मई को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 9 मई को 01.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Additional coaches will be installed in trains: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली इन 2 जोड़ी ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, जानें विवरण से…

हॉल्टः कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड स्टेशन

संरचनाः एक फर्स्ट एसी, तीन एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 जनरल सेकेंड क्लास गार्ड की ब्रेक वैन सहित।

आरक्षणः गाड़ी सं 01053 दिनांक 2 मई को तथा गाड़ी सं 01056 14 मई को बनारस से छूटने वाली टीचर्स स्पेशल गाड़ियों की बुकिंग विशेष शुल्क दिनांक 29 अप्रैल को 14.30 बजे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आरक्षण केंद्र मुंबई के नामांकित उत्तर-पूर्व बुकिंग काउंटरों पर खुलेगी। दोनों टीचर्स स्पेशल ट्रेनों में किसी भी तरह की रियायत की अनुमति नहीं है क्योंकि वे विशेष शुल्क पर विशेष ट्रेनों के रूप में चल रही हैं।

CR will run 4 special trains: शिक्षक विशेष ट्रेनों की बुकिंग के बाद, शेष सीट उपलब्ध होने पर, बुकिंग 30 अप्रैल से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और इंटरनेट के माध्यम से www.irctc.co.in पर आम जनता के लिए खुली रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

Hindi banner 02