CR Train canceled information: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ईब स्‍टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्‍त

CR Train canceled information: ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी

मुंबई, 22 सितंबरः CR Train canceled information: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा खंड के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त ट्रेनें:

  1. 28 और 29 सितंबर की ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  2. 23 सितंबर, 24 सितंबर, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  3. 25 सितंबर की ट्रेन संख्या 22905 ओखा-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  4. 27 सितंबर की ट्रेन संख्या 22906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  5. 24 सितंबर की ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस
  6. 26 सितंबर की ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस
  7. 24 सितंबर की ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  8. 27 सितंबर की ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  9. 23 सितंबर की ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस
  10. 25 सितंबर की ट्रेन संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmednagar-new ashti DEMU special: अहमदनगर-न्यू आष्टी डेमू सेवाएं शुरू करने का लिया गया निर्णय, पढ़ें…

Hindi banner 02