CR parcel loading

CR parcel income: मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में पार्सल राजस्व में करोड़ों रुपए का अर्जन

CR parcel income: मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में पार्सल राजस्व में 251.49 करोड़ रुपए का अर्जन

मुंबई, 05 अप्रैलः CR parcel income: मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल से मार्च) के दौरान 4.71 लाख टन पार्सल और सामान की ढुलाई से 251.49 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान, समय-सारणी वाली पार्सल ट्रेनों की 294 ट्रिप से 16.05 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। 33 इंडेंट पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेनों से 11.54 करोड़ रुपये का राजस्व और लीज्ड पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेनों की 24 ट्रिप से 3.97 करोड़ रुपए का अर्जन किया है।

2021-22 में लीज पर दिये गये 65 एक्सएलआर जिससे 33.13 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ, वित्त वर्ष 2022-23 में, 88 एसएलआर लीज पर दिये थे, जिनसे 55.54 करोड़ का राजस्व उत्पन्न हुआ।

वर्ष 2021-22 में लीज पर 5 पार्सल वैन से 2.5 करोड़ अर्जन के मुकाबले 2022-23 में 13 पार्सल वैन लीज पर देने से 24.01 करोड़ का उत्पन्न हुआ है।

नागपुर मंडल में, अजनी गुड शेड (एजीएसए) देश के पूर्वी हिस्सों में एनएमजी में सिंचाई एचडीपीई पाइपों को लोड करने की सुविधा के लिए पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेनों को देख भाल के लिए खोला गया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR non fare revenue: मध्य रेल ने वित्त वर्ष 2022-23 में दोगुना गैर-किराया राजस्व अर्जित किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें