CR pension cort

Central Railway Pension Court: मध्य रेल में पेंशन अदालत का आयोजन

मुंबई, 16 दिसंबर: Central Railway Pension Court: मध्य रेल में 15 दिसंबर को मुख्यालय के कार्मिक विभाग द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्मिक अधिकारी मंजुला सक्सेना ने की।

उल्लेखनीय है कि मध्य रेल के कुल 1,31,556 पेंशनर्स (Central Railway Pension Court) में से मुख्यालय के 7900 पेंशनर हैं । मुख्यालय कार्मिक विभाग का सक्रिय पेंशन अनुभाग तत्परतापूर्वक पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं का निपटान समय-समय पर करता रहता है इसलिए कुल 03 ही आवेदन प्राप्त हुए जिनका पेंशन अदालत में समाधान किया गया ।

इस अवसर पर (Central Railway Pension Court) सेवानिवृत्त एवं पेंशनभोगी रेलवे कर्मचारियों के ऑनलाइन उम्मीद कार्ड बनाने संबंधी एक वीडियो प्रस्तुति भी दी गई जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एस.के.घुमरे ,अनवर बापे, आर.एम.पठारे, जगन्नाथन एस,रौफ शेख , डी.एल, पवार और घोसाले आदि uउपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-Urvashi rautela dress: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पहनी हीरों से जड़ी ड्रेस, जानें कितनी है कीमत

Railways banner