Ahmedabad platform repair: अहमदाबाद की यह ट्रेनें अब साबरमती और मणिनगर स्टेशनों पर रूकेगी

Ahmedabad platform repair: अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के मरम्मत कार्य हेतु कुछ ट्रेनें साबरमती और मणिनगर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट होगी

अहमदाबाद, 23 सितंबरः Ahmedabad platform repair: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनें 25 सितंबर तक साबरमती और मणिनगर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:-

शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त)

  1. ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन (राणीप/जेल साइड) पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  3. ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ऑरिजिनेट (प्रस्थान)

  1. ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन से ऑरिजिनेट होगी ।
  2. ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन (राणीप/जेल साइड) से ऑरिजिनेट होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmednagar DEMU service: न्यू आष्टी-अहमदनगर डेमू सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Hindi banner 02