wr employees hounred 2

Ahmedabad division Railway employees honored: अहमदाबाद मंडल के 02 रेल कर्मचारी रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

Ahmedabad division Railway employees honored: ड्यूटी के दौरान सजगता, सतर्कता एवं जागरूकता से कार्य करने से रेल हादसों को टाला जा सकता है।

अहमदाबाद, 28 दिसंबर: Ahmedabad division Railway employees honored: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 रेलकर्मियों को मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रत्येक रेलकर्मी इस हेतु सजग रहता है। ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता से रेल दुर्घटनाओं की आशंका दूर होती है वहीं ये कुशल एवं सजग प्रहरी दूसरे रेल कर्मियों के प्रति भी अनुकरणीय उदाहरण बनते हैं। ड्यूटी के दौरान सजगता, सतर्कता एवं जागरूकता से कार्य करने से रेल हादसों को टाला जा सकता है।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार अहमदाबाद मण्डल के उल्लेखनीय कार्य करने वाले 02 रेलकर्मी जिन्होंने संभावित रेल हादसों को रोकने में लगन,निष्ठा एवं मेहनत से समय रहते हुए कार्य किया एवं उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका। जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार हैं:-

Ahmedabad divisionRailway employees honored

Ahmedabad division Railway employees honored: अशोक चंदू टेक्नीशियन कोचीग डिपो अहमदाबाद दिनांक 04.12.2021 को गाड़ी संख्या 20823 (पुरी-अजमेर एक्स्प्रेस) के कोच संख्या 194849/LWACCA/ECOR मे रोलिंग परीक्षण के दौरान साउथ वेस्ट प्राइमरी आउटर स्प्रिंग को टूटी हुई देखा जिसकी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को दिया । यह सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था तथा इस अवस्था मे कोच को चलाना असुरक्षित था,इसलिए ट्रेन को 80 KMPH की स्पीड से गंतव्य तक जाने की अनुमति प्रदान की गई । यह उनकी सतर्कता व समय सुचकता के कारण रेल दुर्घटना को होने से बचाया गया यह कार्य अत्याधिक सराहनीय एंवम प्रशंसा के पात्र है।

रेंवत राम,मालगार्ड–पालनपुर के द्वारा दिनाँक 19.12.2021 को ट्रेन नंबर UNCK/KKF, लोको संख्या 12654 में कार्यरत थे । गाड़ी को पालनपुर से वाया भीलड़ी होते हुए महेसाणा के लिए कार्य कर रहे थे । धिनोज यार्ड के लाइन नं. 01 में गाड़ी का आगमन 09:50 बजे हुआ गाड़ी को यार्ड में प्रवेश करते समय गार्ड को झटका महसूस हुआ । गाड़ी का फाउलिंग मार्क साफ लार चेक किया तो पाया कि, रेल फ्रेक्चर है । रेंवत राम, मालगार्ड, ने तुरंत उप स्टेशन अधीक्षक धीनोज को सूचित किया एवं PWI-धीनोज द्वारा जाँच करने के बाद लाइन नं. 01 को गाड़ी लेने के लिए अनफ़िट किया गया ।

इस प्रकार अशोक चंदू टेक्नीशियन-अहमदाबाद कोचीग डिपो तथा रेंवत राम, मालगार्ड – पालनपुर सजगता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला गया एवं उनके त्वरित कार्यवाही के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना बच गई। उनका यह कार्य अत्याधिक सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।

यह भी पढ़ें:-Know the scientific formula of teeth: जानिए आप के दांतों का दंत विन्यास: डॉ दिलीप बच्चानी से

Whatsapp Join Banner Eng