Railway safety week

Ahmedabad division organizing safety seminar: अहमदाबाद मण्डल पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Ahmedabad division organizing safety seminar: सेमिनार में सभी रेल कर्मियों की यह नैतिक जिम्मेदारी है की अपने कार्य के द्वारा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की रेल दुर्घटना न घटे

अहमदाबाद, 18 फरवरीः Ahmedabad division organizing safety seminar: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के महानिदेशक रविंद्र गुप्ता तथा मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन के निर्देशन में मंडल कार्यालय के ऑडिटोरियम में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि, इस अवसर पर महानिदेशक सरंक्षा-रेल्वे बोर्ड द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से संरक्षा को ओर बेहतर बनाने के लिए उनके विचार मांगे गए तथा सूचित किया गया की, रेल्वे भारतीय जनमानस की लाइफलाइन है अतः सभी रेल कर्मियों की यह नैतिक जिम्मेदारी है की अपने कार्य के द्वारा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की रेल दुर्घटना न घटे।

संरक्षा विभाग द्वारा दिए गए विभिन्न तकनीकी एवं परिचालन से संबंधित विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन उपस्थित सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों को रेल संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अवगत कराया गया। संरक्षा सेमिनार में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी-चर्चगेट सतीश दुधे एवं मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने भी उपस्थित अधिकारी/पर्यवेक्षकों से अपने अनुभव साझा करते हुए संरक्षा के क्षेत्र में सजग रहने हेतु परामर्श दिया।

क्या आपने यह पढ़ा….. WR train extended: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

संरक्षा विभाग अहमदाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ए. वी. पुरोहित द्वारा पर्यवेक्षकों व स्टाफ को संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सतर्कता के साथ अपना कार्य करने हेतु समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी गौरव सारस्वत द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों, अपने स्टाफ के साथ उपस्थित पर्यवेक्षकों का धन्यवाद दिया।

संरक्षा सेमिनार में सभी शाखा अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं स्टाफ के करीब 125 सदस्य उपस्थित थे। संरक्षा सेमिनार/मिटींग में यूट्यूब लाइव से करीब 355 कर्मचारियों व जूम एप्प पर करीब 100 लाइन स्टाफ कर्मचारियों को भी इस सेमिनार से संरक्षा सुनिश्चित करने का लाभ मिल सका।

Hindi banner 02