ADI Division Trains Affected: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर अहमदाबाद मंडल की कुछ और ट्रेनें प्रभावित

ADI Division Trains Affected: 17 जून की ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्‍पेशल रद्द रहेगी

अहमदाबाद, 16 जूनः ADI Division Trains Affected: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 17 जून की ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्‍पेशल
  2. 17 जून की ट्रेन संख्‍या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस
  3. 17 जून की ट्रेन संख्‍या 20927 पालनपुर-भुज एक्सप्रेस

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. 15 जून की ट्रेन संख्या 20923 तिरुनेलवेली-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. 16 जून की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन पालनपुर और भुज के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस भुज की बजाय अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भुज और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. 17 जून की ट्रेन संख्‍या 20928 भुज-पालनपुर एक्सप्रेस भुज की बजाय गांधीधाम से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भुज और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. 17 जून की ट्रेन संख्‍या 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन अहमदाबाद और हावड़ा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR Mega block: मध्य रेल अपने उपनगरीय खंडों पर संचालित करेगा मेगा ब्लॉक, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें