mosquito1

Beware of mosquitoes: क्या आप भी मच्छरों के कारण हैं परेशान? इस चीज को रखने में बरतें सावधानी

Beware of mosquitoes: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप अधिक सुगंधित साबुनों को घर से दूर कर दें

लाइफस्टाइल, 14 मईः Beware of mosquitoes: गर्मियों के मौसम मेें मच्छर लोगों का जीना हराम कर देते हैं। मच्छरों के कारण लोगों का सोना तक मुश्किल हो जाता हैं। ऐसी परिस्थिति में लोग इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके अजमाते हैं। मच्छरों को भगाने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध मॉस्किटो काइल, आल आउट, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती या मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे कि साबुन भी मच्छरों को आकर्षित कर सकता हैं। सही सुना आपने नहाने का साबुन। कहा जा रहा है कि, आप नहाते समय जो साबुन इस्तेमाल करते है उसकी सुगंध भी मच्छरों को बुलाने का काम करती हैं। इस बात का खुलासा एक स्टडी में हुआ हैं।

खबरों के मुताबिक, वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में पाया गया है कि कुछ साबुन की सुगंध मच्छरों को बुलाने का कार्य करती हैं। शोधकर्ताओं ने साबुन के चार अलग-अलग ब्रांडों को लेकर यह शोध किया। जिसमें पाया कुछ साबुनों की सुगंध मच्छरों को आकर्षित करती हैं।

नारियल की महक से दूर भागेंगे मच्छर

साथ ही साथ शोधकर्ताओं ने बताया कि नारियल की महक वाले साबुन का इस्तेमाल करने से मच्छर पास नहीं आते। अलग-अलग सुगंध को लेकर हुए शोध में पाया गया कि नारियल से निकलने वाले रसायनों का खून चूसने वाले कीड़ों पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। इसलिए अगर आपको मच्छरों के काटने का खतरा है या आप ऐसी जगह पर हैं जहां मच्छर अधिक हैं तो आप नारियल की महक वाले साबुन का उपयोग कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Reliance Entry in car industry: अब कार इंडस्ट्रीज में तहलका मचाएगी रिलायंस! इस कंपनी संग हो रही डील

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें