Women power: नारियों को हजारों लाखों नमन: राजा कुमार
!! नारियों की शक्ति !!(Women power)

बेगूसराय, बिहार
Women power: नारियों की चंचलता देख
जो कर दी वो जग को पीछे,
उड़ान की ओर स्वयं चले
छोड़ चले अंधविश्वासों को ।
नारियां जो कर सकती है
और जो कर को दिख लाई है,
मेरा उस कार्यों को नमन
नारियों को हजारों लाखों नमन ।
नारियां होती है वो देवी
जो करती है न्यायों की जीत,
अपने कदमों पे भी चलने को
साहस हरदम करती वो ।
नारियां ही तो सब चीजों में
अब देखो कैसे बढ़ते हैं आगे,
अरे एक मौका तो और दो उनको
जो कर देंगे अंधकार को खत्म ।
नारियों की सोच होती है उमंग
हरदम रहते हैं कर्मों में मगन,
देखो उनकी कर्मों का चमन
कर दो उनकी चंचलता को नमन ।
नारियों को हजारों लाखों नमन,
नारियों को हजारों लाखों नमन ।।
*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in
क्या आपने यह पढ़ा…Paiso ka khel: ये जमाना पहले जैसा बिल्कुल भी ना रहा