Ram aa Gaye: राम आ गए, खुशियाँ बिखेर आईं,
“राम आ गए”(Ram aa Gaye)
Ram aa Gaye: राम आ गए, खुशियाँ बिखेर आईं,
दिलों में उम्मीदें फिर से जगमगाईं।
सुख-दुःख के साथी, राम वापस आए,
आँगन-आँगन में खुशियाँ बिखेर आए।
अँधेरे को हराकर, ज्ञान का प्रकाश लाए,
आत्मा को मोक्ष की राह पर ले चले।
धरती पर आये राम, आशा की बूंदें बरसाईं,
वन्दन की ध्वनि सब ओर गूँजा, खुशियों का गीत गाए।
राम आ गए, सब कुछ नवीनतम हो गया,
जीवन के अद्भुत सफर में, नया सफर शुरू हो गया
*************
Anand Mahindra On Sarfaraz Khan: सरफराज खान के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, पिता को देंगे खास गिफ्ट
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें