Bachpan: थोड़ी सी मनमानी कर, लो बच्चों सी नादानी कर लो
!! बचपन !! (Bachpan)

Bachpan: थोड़ी सी मनमानी कर लो
बच्चों सी नादानी कर लो
संतरे के बीज से पेट में,
संतरे का झाड़ उग जायेगा
इस बात पर फिर से यकीन कर लो
ख्वाहिशों की चादर थोडी छोटी कर लो
तकिए के नीचे मीठी गोली रख लो
गुस्से को एक हसी से रफा दफा कर लो
बात चाहे जो भी हो माफ़ कर फिर से दोस्ती कर लो
थोड़ी सी मनमानी कर लो
क्या आपने यह पढ़ा…Story of life: फँस गई धार बहते जीवन के: वरुण सिंह गौतम