पश्चिम रेलवे द्वारा दादर एवं बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन

Railways banner

अहमदाबाद, 15 जनवरी: यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा दादर एवं बीकानेर के बीच अतिरिक्‍त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

 पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दादर एवं बीकानेर के बीच 17 जनवरी, 2021 से अगली सूचना मिलने तक विशेष एक्‍सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

·        ट्रेन सं. 04708/04707 दादर-बीकानेर एक्‍सप्रेस विशेष ट्रेन (दैनिक)

Advertisement

ट्रेन सं. 04708 दादर-बीकानेर विशेष ट्रेन 18 जनवरी, 2021 को दादर से 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन सं. 04707 बीकानेर-दादर विशेष ट्रेन 17 जनवरी, 2021 को बीकानेर से 07.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे दादर पहुँचेगी।

यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड,  नवसारी, सूरत,  भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, कलोल, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, सोमेसर, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, रायका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, मारवाड़ मुंडवा, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

 ट्रेन सं. 04708 की बुकिंग 17 जनवरी, 2021 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।