train coach 2

Vapi-Danapur-Bhestan train schedule: वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Vapi-Danapur-Bhestan train schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

google news hindi

वडोदरा, 12 जुलाई: Vapi-Danapur-Bhestan train schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर-भेस्तान त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विशेष किराए विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल को 31 दिसंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09064 दानापुर- भेस्तान स्पेशल को 2 जनवरी, 2025 तक विस्तारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Special Trains for Bhavnagar: जामनगर, ओखा और पोरबंदर से भावनगर के लिए चलायी जाएंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 09063 का वलसाड, नवसारी और भेस्तान स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

ट्रेन संख्या 09063 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 14 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें