Trains Scheduled Updates: पोरबंदर-सिकंदराबाद-पोरबंदर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन में अस्थायी परिवर्तन
Trains Scheduled Updates: पोरबंदर-सिकंदराबाद-पोरबंदर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में अस्थायी परिवर्तन

राजकोट, 07 अप्रैल: Trains Scheduled Updates: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य की वजह से राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पोरबंदर-सिकंदराबाद-पोरबंदर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन को रेल प्रशासन द्वारा अस्थायी रूप से परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार हैः
- प्रत्येक मंगलवार को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन 15.04.2025 से अगला आदेश प्राप्त होने तक पोरबंदर से चलकर उमदानगर स्टेशन तक चलेगी।
- प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 20967 सिकंदराबाद-पोरबंदर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन 16.04.2025 से अगला आदेश प्राप्त होने तक सिकंदराबाद की जगह उमदानगर स्टेशन से चलेगी। इस प्रकार यह ट्रेन उमदानगर स्टेशन से चलकर पोरबंदर स्टेशन तक जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में काचीगुडा स्टेशन पर भी रूकेगी। 15.04.2025 से चलने वाली ट्रेन नंबर 20968 का सिकंदराबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 07.55/08.10 बजे, काचीगुडा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 08.25/08.27 बजे तथा उमदानगर स्टेशन पर पहुंचने का समय 09.05 बजे होगा।
इसी प्रकार 16.04.2025 से चलने वाली ट्रेन नंबर 20967 का उमदानगर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी। उसके पश्चात काचीगुडा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 14.35/14.37 बजे तथा सिकंदराबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 15.00/15.10 बजे होगा।