cancel train

Train canceled news: वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर से चलने वाली कुछ ट्रेनें की गई रद्द

Train canceled news: पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

google news hindi

राजकोट, 19 जुलाई: Train canceled news: भावनगर मंडल के पोरबंदर-कानलुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर स्टेशन से चलने वाली और पोरबंदर स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनका विवरण इस प्रकार हैः
रिशेड्यूल की गई ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन 19.07.2024 को अपने निर्धारित समय 9.10 बजे की बजाय 6 घंटे विलंब से अर्थात् दोपहर 15.10 बजे चलेगी।
  2. ट्रेन नंबर 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन 19.07.2024 को अपने निर्धारित समय 10.30 बजे की बजाय 11.30 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से चलेगी।
    शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट/आंशिक निरस्त ट्रेनें
  3. ट्रेन नंबर 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 19.07.2024 को जेतलसर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन जेतलसर-पोरबंदर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 19572 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 19.07.2024 को पोरबंदर की बजाय जेतलसर स्टेशन से चलेगी। इस प्रकार यह ट्रेन पोरबंदर-जेतलसर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  5. ट्रेन नंबर 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 19.07.2024 को भाणवड स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
    पूर्णतः निरस्त ट्रेनें
  6. ट्रेन नंबर 09550/09549 पोरबंदर-भाणवड-पोरबंदर ट्रेनें 19.07.2024 को पूर्णतः निरस्त रहेंगी।
  7. ट्रेन नंबर 09565/09568 पोरबंदर-भावनगर-पोरबंदर ट्रेनें 19.07.2024 को पूर्णतः निरस्त रहेंगी।
  8. ट्रेन नंबर 09516/09515 पोरबंदर-कानालुस-पोरबंदर ट्रेनें 19.07.2024 को पूर्णतः निरस्त रहेंगी।
    यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है। इन ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें