train passenger

SPl train for Gorakhpur & Bhagalpur: बांद्रा और उधना से चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें पूरा सिडयूल

SPl train for Gorakhpur & Bhagalpur: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर तथा उधना एवं भागलपुर के बीच चलाएगी स्‍पेशल ट्रेनें

whatsapp channel

सूरत, 12 अप्रैल: SPl train for Gorakhpur & Bhagalpur: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर और उधना-भागलपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 22 फेरे

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:- Hapa-Naharlagun special train: हापा और नाहरलगुन की बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 05054 का बयाना स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

  • ट्रेन संख्या 09059/09060 उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09059 उधना-भागलपुर स्पेशल शनिवार, 13 अप्रैल, 2024 को उधना से 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09060 भागलपुर- उधना स्पेशल सोमवार, 15 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में स्‍लीपर क्‍लास, द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09059 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें