Recharge plans will be expensive: मोबाइल यूजर्स को लगेगा झटका, महंगे होंगे Airtel, Jio और Vi के रिचार्ज प्लान, जानें कितना बढ़ेगा खर्च
Recharge plans will be expensive: तीनों टेलीकॉम प्लेयर्स के रेवेन्यू में 20 से 25 परसेंट की बढ़ोतरी इस साल होने की उम्मीद
अहमदाबाद, 01 जूनः Recharge plans will be expensive: टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही कंज्यूमर्स को एक और झटका दे सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनियां प्रीपेड टैरिफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं। बता दें कि देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) एक बार फिर टैरिफ हाइक कर सकती हैं। इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनियां टैरिफ हाइक करेंगी, जिससे वह FY23 में अपने रेवेन्यू ग्रोथ को 20 से 25 परसेंट बढ़ा सकें। इससे पहले एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने भी ऐसा हिंट दिया है।
क्या आपने यह पढ़ा…. Watermelon tips: क्या आप भी इस तरह करते हैं तरबूज का सेवन…! पड़ सकते हैं बीमार
पहले भी बढ़ चुकी है कीमत
Recharge plans will be expensive: रेटिंग एजेंसी Crisil की रिसर्च फर्म के मुताबिक, किसी इंडस्ट्री के लिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में ग्रोथ जरूरी है, जिससे वह नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में इन्वेस्ट कर सकें। अगर वे ऐसा नहीं करती हैं, तो यूजर्स को खराब सर्विस मिलेगी। कई सालों तक Jio की लो-प्राइसिंग कम्पटीशन से जूझने के बाद पिछले कुछ सालों से कंपनियों ने टैरिफ हाइक करना शुरू कर दिया है। टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2019 में अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे करने शुरू किए हैं।
कितना बढ़ेगा दाम?
रिपोर्ट की मानें तो तीनों टेलीकॉम प्लेयर्स के रेवेन्यू में 20 से 25 परसेंट की बढ़ोतरी इस साल होने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में 5 परसेंट की ग्रोथ हुई थी। इस साल कंपनियां ग्रोथ को 15 से 20 परसेंट रखने की कोशिश करेंगी। रिपोर्ट की मानें तो कंपनियां इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अपने प्लान्स के दाम बढ़ायेंगी।