train

Rajkot-Lalkuan special train: राजकोट-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी

google news hindi

राजकोट, 06 नवंबर: Rajkot-Lalkuan special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट और लालकुआं के बीच चलाई जा रही साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्‍या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं स्पेशल (द्वि साप्ताहिक)

ट्रेन संख्‍या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल 7 नवंबर से 2 दिसंबर, 2024 तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल 6 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक लालकुआं से प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी।

BJ ADS

ट्रेन संख्या 05046 के बढ़ाई गई फ्रीक्वेंसी की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें