Rajdhani Express will stop at Sabarmati station: स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर रुकेगी

Rajdhani Express will stop at Sabarmati station: 23 दिसंबर 2021 से अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर रुकेगी

अहमदाबाद, 22 दिसंबर: Rajdhani Express will stop at Sabarmati station: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 12957/12958 अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को साबरमती स्टेशन पर दिनांक 23 दिसंबर 2021 से 6 महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जो निम्नानुसार है:-

Rajdhani Express will stop at Sabarmati station: ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का  साबरमती स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 18:02/18:04 तथा महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 18:48/18:50 बजे रहेगा।

इसी तरह ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस का महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 07:50/07:52 बजे तथा साबरमती स्टेशन पर 08:50/08:52 बजे रहेगा।

यात्री ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…Shatabdi Express will run from Gandhinagar Capital Station: अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से चलेगी

Whatsapp Join Banner Eng