jhanshi station

Jhansi-Kanpur trains affected: झांसी-कानपुर सेंट्रल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद, 23 सितंबरः Jhansi-Kanpur trains affected: उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के झांसी- कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराह- पोखरायण- मलासा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों को निरस्त या डायवर्ट किया जायेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

Jhansi-Kanpur trains affected: निरस्त की जाने वाली ट्रेनें:

1. 24 सितम्बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
2. 27 सितम्बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

डायवर्ट की जाने वाली ट्रेन:

24 सितम्बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09244 कानपुर सेंट्रल- वलसाड स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल- टुंडला जं- आगरा कैंट- झांसी के रास्ते चलेगी।

यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड -19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Ahmedabad suicide: सैटेलाइट में सेवानिवृत प्रोफेसर और उनकी पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

Whatsapp Join Banner Eng