Rail Passengers Alert: पश्चिम मध्य रेलवे के रेल खंडों में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 24 अगस्त: Rail Passengers Alert: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के इटारसी-भोपाल खंड में पोवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्‍त/परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 26 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल
  2. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल
  3. 25, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवैली एक्सप्रेस
  4. 26, 27 और 28 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली एक्सप्रेस
  5. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल
  6. 27 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-कटनी मुरवारा-जबलपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
  2. 26 एवं 27 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कटनी मुरवारा-बीना-भोपाल के रास्ते चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Cancelled Train update: अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित कुछ पूर्ण निरस्त ट्रेनें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें