PM Modi 2

PM Modi Laid Of Railway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6000 रेल परियोजनाओं का किया शिलान्यास

अहमदाबाद, 12 मार्चः PM Modi Laid Of Railway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (12 मार्च को) देशभर में कई स्थानों पर एक साथ आयोजित समारोहों में 85,000 करोड़ से अधिक की 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही दहेज में पेट्रोनेट एलएनजी के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी और 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई एवं 4 वंदे भारत ट्रेनों की सेवा विस्तार और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने 50 भारतीय जन औषधि केंद्र, 222 रेलवे गुड्स शेड, 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल, 2646 स्टेशनों का डिजिटल नियंत्रण, 35 रेलवे कारखाना/ लोको शेड/पिटलाइन/कोचिंग डिपो, 1500 दोहरीकरण कार्य/मल्टी-ट्रैकिंग और गेज रूपांतरण 1045 किलोमीटर रेलवे लाइन, 80 रेल लाइन खंडों का स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग, 35 रेल कोच रेस्तरां, 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, 975 सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन/सेवा भवन, 2135 किलोमीटर रेल लाइन खंडों का विद्युतीकरण, 401 किलोमीटर न्यू खुर्जा-सनेहवाल ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सेक्शन, 244 किलोमीटर न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सेक्शन, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, अहमदाबाद, फलटन-बारामती नई रेल लाइन और 9 इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन का काम का शिलान्यास/देश को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई:

मैसूरु-चेन्नई, लखनऊ-देहरादून, कलबुरगि-बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल और भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन।

प्रधानमंत्री ने 4 वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई:

अन्य ट्रेन सेवाओं के अलावा अहमदाबाद-जामनगर ओखा तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चंडीगढ़ तक, गोरखपुर-लखनऊ प्रयागराज तक और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड मैंगलोर तक।

क्या आपने यह पढ़ा… Haryana Political Crisis: हरियाणा में टूटा जजपा-भाजपा का गठबंधन, शाम को वापस शपथ लेंगे खट्टर

प्रधानमंत्री द्वारा जिन विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई/राष्ट्र को समर्पित की गई उनमें महाराष्ट्र की 506 परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें 150 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) स्टॉल, 170 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, 130 सोलर पैनल, 18 नई लाइनें/लाइनों का दोहरीकरण/गेज परिवर्तन, 12 गुड्स शेड, 7 स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम, 4 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और 3 विद्युतीकरण परियोजनाएँ का शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पण शामिल है।

महत्वपूर्ण प्रोजेक्टः

  • लातूर में कोच फैक्ट्री का लोकार्पण। बडनेरा में वैगन मरम्मत कार्यशाला और पुणे में वंदे भारत रखरखाव सह कार्यशाला डिपो
  • एलटीटी, मनमाड, पिंपरी, सोलापुर और नागभीर (चंद्रपुर जिला) में 5 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन
  • नासिक रोड, अकोला, अंधेरी और बोरीवली में 4 रेल कोच रेस्तरां का उद्घाटन/ राष्ट्र को समर्पण।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 वंदे भारत ट्रेन, कलबुरगि-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सहित वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संसद सदस्य, पूनम महाजन और मनोज कोटक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई में समारोह में शामिल हुए और संसद सदस्य, श्रीरंग अप्पा बारणे लोनावला में समारोह में शामिल हुए।

मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करन यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में समारोह में भाग लिया एवं मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश गोयल ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस में समारोह में भाग लिया।

मध्य रेल के प्रमुख विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएसएमटी, एलटीटी और कल्याण में बड़ी संख्या में समारोहों में भाग लिया।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें