Okha-Jaipur Express reschedule: 7 फरवरी की ओखा-जयपुर एक्सप्रेस को रिशैड्यूल किया गया

Okha-Jaipur Express reschedule: राजकोट स्टेशन पर करीब 3 घंटा 10 मिनट लेट आएगी

राजकोट, 07 फ़रवरी: Okha-Jaipur Express reschedule: 7 फरवरी, 2022 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस को रिशैड्यूल किया गया है।

यह ट्रेन ओखा से 7 फरवरी, 2022 को अपने निर्धारित समय 21.00 बजे की जगह 3 घंटा 30 मिनट लेट से यानि 8 फरवरी, 2022 को 00.30 रवाना होगी। ओखा-जयपुर एक्सप्रेस का पैरींग रैक 7 घंटे से अधिक लेट होने की वजह से इसे रिशैड्यूल किया गया है।

यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 8 फरवरी, 2022 को 01.03 बजे की जगह करीब 03 घंटा 10 मिनट लेट यानि कि 8 फरवरी, 2022 को प्रातः 04.13 बजे पहुंचेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Sputnik light vaccine: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को मिला 9वां हथियार, डीसीजीआई ने इस वैक्सीन को दी अनुमति

Hindi banner 02