coach garbaage

New rules of railways: ट्रेन में खाकर पीकर सीट के नीचे फेंकने पर होगा 10 गुना जुर्माना; रेलवे ने बदला नियम

New rules of railways: जांच टीम ने बिस्किट और चिप्स की कीमत का 10 गुना जुर्माना लगाया।

google news hindi

दिल्ली, 14 जून: New rules of railways: ट्रेन मे सफर करते समय ज्यादातर लोग चाय का कप, नमकीन पैकेट, मिठाई के डिब्बे ऐसी बहुत सी चीजें सीट के नीचे फेंक देते है। ज्यादातर लोग ट्रेन मे यात्रा के दौरान खाया पिया और सीट के नीचे डाल दिया यह आदत बहुत कॉमन है। इस तरह डिब्बे में गंदगी बढ़ जाती है और दूसरे यात्री के साथ लोग खुद भी परेशान होते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो हो जाइए सावधान। भारतीय रेलवे ने डिब्बों मे गंदी को कम करने के लिए नियम में बदलाव किया है।

अब ऐसे यात्रियों को भरना पड़ सकता है 10 गुना जुर्माना। दरअसल घर स्कूल में तो सिखाया ही जाता है कूड़े को कूड़ेदान में डाले साथ ही डिब्बों में भी जगह जगह लिखा होता है की कृपया कूड़े को कूड़ेदान मे डालें। और कूड़ेदान रखे भी होते है फिर लोग खाया पिया और सीट के नीचे डाल दिया। यदि वातानुकुलित कोच की बात की जाए तो लोग बेडसीट का पैकेजिंग खोलकर नीचे फेंक देते है

यह भी पढ़ें:- GST Seva Kendra: जीएसटी सेवा केंद्र शुरू होने से आवेदनों में औसतन 25% की आई गिरावट

लोग घर पर तो इस बात का ख्याल रखते है कि कूड़े को कूड़ेदानी मे डालते है । जब लोग पब्लिक प्लेस पर जाते है तो गंदगी कारण आम बात हो जाती है । इस बात का यात्री ख्याल रखे इसलिए रेलवे ने जुर्माना करने का नियम बनाया है।

रेलवे की जांच टीम कभी भी जांच के लिए कोच में या सकती है यदि कोई भी यात्री गंदगी करते पकड़ा गया तो होगा 10 गुना जुर्माना। एक यात्री ने बिस्किट और चिप्स खाकर पैकेट नीचे फेक दिया और जांच टीम उस कोच मे पहुंची और गंदगी देखा जांच टीम ने बिस्किट और चिप्स की कीमत का 10 गुना जुर्माना लगाया। इसी तरह बहुत से यात्रियों से जुर्माना वसूला गया।

रेलवे ने सभी को चेतावनी दी है कि रेलवे परिसर या रेलवे कोच में गंदगी न फैलाए क्योंकि इससे आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें