train 6

Holi Special Train: हापा-नाहरलागुन के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल…

राजकोट, 11 मार्चः Holi Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर हापा-नाहरलगुन स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09525/09526 हापा-नाहरलागुन स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09525 हापा-नाहरलागुन स्पेशल बुधवार 20 मार्च को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09526 नाहरलागुन-हापा स्पेशल शनिवार 23 मार्च को नाहरलागुन से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Kishore Makwana: भाजपा नेता किशोर मकवाना ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर शहर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुरी, न्यू मिसामारी, रंगपारा उत्तर और हरमुति स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्‍या 09525 की बुकिंग 12 मार्च से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें