cancel train H

Gandhidham Station Train Schedule: गांधीग्राम ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर

Gandhidham Station Train Schedule: गांधीधाम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण गांधीधाम आने/जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 16 मार्च: Gandhidham Station Train Schedule: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के गांधीधाम और गांधीधाम केबिन के बीच में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 19 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक ब्लॉक लिया गया है जिसके चलते गांधीधाम आने/जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है
पूर्णतः निरस्त ट्रेनें

  • 19 से 22 मार्च 2024 तक ट्रेन संख्या 09456 भुज-गांधीनगर स्पेशल
  • 19 से 22 मार्च 2024 तक ट्रेन संख्या 09455 गांधीनगर-भुज स्पेशल
  • 18 और 20 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • 19 और 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
  • 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल
  • 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 22 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस

आंशिक निरस्त ट्रेनें

  1. 18 मार्च 2024 पुणे चलने वाली ट्रेन संख्या 11092 पुणे-भुज एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद और भुज के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. 20 मार्च 2024 को भुज से चलने से चलने वाली ट्रेन संख्या 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस भुज के स्थान पर अहमदाबाद से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा भुज और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. 19 मार्च 2024 को नागरकोइल से चलने वाली ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  4. 22 मार्च 2024 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस गांधीधाम के स्थान पर अहमदाबाद स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  5. 20 और 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस सामाख्याली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सामाख्याली और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  6. 21 और 22 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस गांधीधाम के स्थान पर सामाख्याली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। तथा गांधीधाम और सामाख्याली के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

निम्नलिखित ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग गांधीधाम केबिन-गांधीधाम-आदिपुर के स्थान पर गांधीधाम केबिन-आदिपुर चलेगी और गांधीधाम स्टेशन पर नहीं जाएगी।

  1. 20 और 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस
  2. 20 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस
  3. 20 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस
  4. 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
  5. 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस
  6. 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  7. 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस
  8. 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 22908 भुज-दादर एक्सप्रेस
  9. 22 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस

रेगुलेट होने वाली ट्रेन

  • 21 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 12474 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस नॉन इंटरलोकिंग कार्य पूर्ण होने तक सामाख्याली स्टेशन पर रुकेगी।
  • 22 मार्च 2024 की ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल नॉन इंटरलोकिंग कार्य पूर्ण होने के एक घंटे बाद प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Cotton Candy Banned: आप भी अपने बच्चे को खिला रहे जहर…! इस राज्य ने उठाया बड़ा कदम

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें