RPF fake news

Fake news of RPF recruitment: आरपीएफ की भर्ती के संबंध में फर्जी ख़बर

Fake news of RPF recruitment: आरपीएफ की भर्ती के संबंध में फर्जी ख़बर

वडोदरा, 10 जनवरी: Fake news of RPF recruitment: कुछ ऑनलाइन वेबसाइटों ने एक नोटिस प्रकाशित किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रेल सुरक्षा बल (RPF) आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती – 2022 परीक्षा के माध्यम से भर्ती कर रहा है, जो कि फेक न्‍यूज है।

आरपीएफ द्वारा ऐसी कोई भर्ती सूचना/विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है। रेल मंत्रालय ऐसी किसी अधिसूचना/विज्ञापन के जारी होने का खंडन करता है। सभी से अनुरोध है कि वे इस प्रकार की गलत सूचनाओं से सावधान रहें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट अथवा स्रोतों से जारी सूचना पर ही विश्‍वास करें।

क्या आपने यह पढ़ा…WR ticket checking campaign: पश्चिम रेलवे ने गहन टिकट जाँच अभियान के दौरान 68 करोड़ रुपये राजस्‍व प्राप्‍त किया

Railways banner