भुज – बांद्रा स्पेशल अब हलवद स्टेशन पर रुकेगी

IMG 20200507 WA0021 2

अहमदाबाद, 14 दिसंबर: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 दिसंबर 2020 से ट्रेन संख्या 09455/09456 बांद्रा टर्मिनस – भुज – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को हलवद स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

Railways banner

 मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि 15 दिसंबर 2020 से ट्रेन संख्या 09455 बांद्रा टर्मिनस- भुज स्पेशल प्रतिदिन 04:18 बजे हलवद स्टेशन पर पहुंचकर 04:20 बजे भुज के लिए प्रस्थान करेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 09456 बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल 23:41 बजे पहुंचकर 23:43 बजे बांद्रा टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी।इस ट्रेन बाकी स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।